*KHABAR : स्वच्छ शिवना–स्वस्थ भविष्य: विधायक विपिन जैन के संदेश के साथ 76वें दिन भी जारी रहा शिवना शुद्धिकरण जनअभियान, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 21, 2025, 11:49 am Technology

मंदसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान आज विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में अपने 76वें दिन भी पूरे उत्साह और जनसहभागिता के साथ जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद अभियान से जुड़े लोगों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। सुबह से ही सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शिवना नदी के तट पर एकत्रित हुए और पूरे समर्पण भाव से सफाई कार्य में जुट गए।अभियान के दौरान नदी से भारी मात्रा में गंदा कचरा निकाला गया, जिससे शिवना का स्वरूप धीरे-धीरे स्वच्छ और सुंदर होता नजर आया। इसके साथ ही नदी के आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक साफ-सफाई की गई आज अभियान के 76 वे दिन लोक प्रिय विधायक विपिन जैन ने स्वयं उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ायाते हुए कहा की यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और मुझे खुशी हे कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में नदी संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत कर रहा है । ठंड के मौसम में भी जिस समर्पण और उत्साह के साथ शिवना की सफाई की गई, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है । जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे । रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 76 वे दिन श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में भंवरलाल प्रजापत,रमेश सोनी,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,रामचंद्र मालवीय,रक्त सेवा संस्थान के रामनारायण मालवीय, राकेश जैन,विदित मालवीय,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,धमनार गांव से सोहनलाल धाकड़ महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,प्रमिला पंवार,अनीता भदोरिया,वर्षा धोसरिया ,कांग्रेसजन मे राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,संजय नाहर,अजय सोनी,रमेश सिंगार,सादिक गौरी,नितनेश बसेर,दिलीप देवड़ा,साबिर इलेक्ट्रिशियन,राजेश फरक्या, ,मनोहर नाहटा,राजेश खिंची,राकेश सेन,शैलेश माली,गगन माली,ऋषिराज लाड़ ,गोपाल बंजारा, आदि श्रमदान में उपस्थित रहे । राजनारायण लाड़ मीडिया प्रभारी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });