नीमच | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए,उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया गया। 24 दिसम्बर 2025 को कलेक्टोरेट नीमच में प्रात:11 बजे सुशासन की शपथ डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टोरेट, राजस्व, तहसील, जनसम्पर्क, उद्योग, श्रम, उद्यानिकी, अंत्यावसायी, रोजगार, आबकारी, आदिम जाति कल्याण, भू-अभिलेख, कोषालय, शिक्षा, कृषि, नगर ग्राम निवेश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की सामुहिक शपथ ग्रहण की