नीमच | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन सप्ताह के तहत नीमच जिले में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तीसरे दिन बुधवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्ड के गांव जमुनिया खुर्द में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गांव केलूखेडा का भ्रमण कर वहां आवेदिका सोहन बाई को रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदे गये भू-खण्ड का मौके पर स्वयं उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में कब्जा दिलवाया। कलेक्टर ने अपने समक्ष सोहन बाई के भूखण्ड का राजस्व टीम से सीमांकन करवा कर, सीमा चिन्ह के पत्थर लगवाकर सोहन बाई को कब्जा दिलाया। सोहन बाई अपने भूखण्ड का मौके पर सीमांकन होकर कब्जा पाकर बहुत खुश है। वह कलेक्टर एवं सम्पूर्ण राजस्व टीम को धन्यवाद दे रही है। सोहन बाई पिछले 10 वर्षो से खरीदे गये इस भूखण्ड के कब्जे को लेकर परेशान थी। ऐसे में प्रशासन गांव की ओर अभियान की वजह से आज उसे अपने भूखण्ड का वास्तविक कब्जा मिल पाया है। कलेक्टर ने ग्राम जमुनिया खुर्द में विशेष राजस्व शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण बालुराम ने व्यक्तिगत कूप रिचार्ज ईकाई की राशि का भुगतान दिलाने की मांग पर कलेक्टर ने सचिव को राशि का भुगतान करवाकर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, बी.एम.ओ.डॉ.विजय भारती की उपस्थिति में लगाए गये स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर शिविर में छूटे हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी.जांच, टीकाकरण करने, ए.एन.सी.जांच, उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने विशेष राजस्व शिविर में प्राप्त सीमांकन, बंटाकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, डा.अजेन्द्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी राजस्व टीम व ग्रामीणजन उपस्थित थे।