*KHABAR : अपना स्‍वयं का उद्योग स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर बन गये है दिव्‍यांग अजय नागोरी, नीमच में स्‍टोन कटिंग एवं पालिशिंग के उद्योग कर रहे है सफलतापूर्वक संचालित, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 23, 2025, 11:03 am Technology

नीमच | यदि व्‍यक्ति कुछ करने का दृढ़ संकल्‍प लेकर लक्ष्‍य प्राप्ति के प्रयास करें, तो शारीरिक बाधाएं भी रूकावट नही बन पाती है। इस कथन को सार्थक किया है, नीमच निवासी दिव्‍यांग अजय नागोरी ने। अजय पहले किराए के परिसर में अपना स्‍टोन कटिंग एवं पालिशिंग का कार्य करते थे। अब उन्‍हें उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नीमच में स्‍टोन कटिंग एवं पालिशिंग कार्य के लिए 1600 वर्ग फीट का भूखण्‍ड आवंटित कर दिया हैं। इससे उन्‍हें अपने उद्योग की स्‍थापना में काफी सुविधा मिली है, साथ ही किराए की बचत भी हुई है। अजय नागोरी ने औद्योगिक क्षेत्र नीमच में उद्योग विभाग से प्राप्‍त हुए भूखण्‍ड पर 15 लाख रूपये का निवेश कर, मेसर्स जतन मार्बल एण्‍ड ग्रेनाईट के नाम से अपनी स्‍वयं की औद्योगिक ईकाई स्‍थापित की हैं। अजय नागोरी स्‍वयं दोनो पैरो से दिव्‍यांग है, फिर भी उनके हौंसले बुलंद है। वे दूसरो पर आश्रित नहीं होकर स्‍वयं अपना उद्योग सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। उनके इस उद्योग में पांच अन्‍य लोगो को भी रोजगार मिला हैं। इस उद्योग का वार्षिक टर्न ओवर 15 लाख रूपये है और वे पांच लाख रूपये की वार्षिक आय भी अर्जित कर रहे हैं। दिव्‍यांग अजय अब एक सफल उद्यमी बनकर आर्थिक रूपये से आत्‍मनिर्भर बन गये हैं। साथ ही पांच अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र नीमच में शासन की ओर से उद्योग स्‍थापित करने के लिए मिले भूखण्‍ड के लिए वे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए, उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं। उल्‍लैखनीय है, कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्‍व में म.प्र. में तेजी से औद्योगिक विकास का संकल्‍प साकार हो रहा है। अब तक प्रदेश में 881 औद्योगिक ईकाईयों को भूमि आंवटित की गई है। इनमें 281 ईकाईयों का भूमिपूजन और 141 ईकाईयों का शुभारंभ हो गया है। प्रदेश में 26 औद्योगिक पार्क, कलस्‍टरों की भी मंजूरी मिली है। वर्तमान में 33 औद्योगिक क्षेत्रों का उन्‍नयन हुआ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });