नीमच | सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने मंगलवार रात को नीमच सिटी रोड स्थित अटल रेन बसेरा को नव श्रृंगारित करने हेतु चलाए जा रहे हैं रंग रोगन व अन्य कार्य का निरीक्षण किया ओर कार्य गुणवत्तापूर्ण करने तथा रेन बसेरा में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए! रेन बसेरा निरीक्षण के पश्चात सीएमओ बामनिया ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे रात्रि कालीन सफाई अभियान का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को रात्रि कालीन सफाई अभियान निरंतर अलग-अलग प्रमुख मार्गो पर चलाने के निर्देश दिए! निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के एन यु एल एम प्रभारी प्रवीण आर्य भी उनके साथ थे!