नीमच | नगर में समाजसेवा और मानवता का एक प्रेरणादायी उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब स्वर्गीय राधा सेनी, पत्नी महादेव सेनी का देहदान उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय मेडिकल कॉलेज, नीमच में सम्पन्न हुआ। यह देहदान अन्नपूर्णा सोसायटी के माध्यम से संपन्न कराया गया, जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन ‘पप्पू’ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर स्वर्गीय राधा सेनी के पुत्र मनीश सेनी ने बताया कि देहदान उनकी माता जी की अंतिम इच्छा थी, जिसे परिवारजनों ने पूर्ण सम्मान और गरिमा के साथ पूरा किया। मनीश सेनी ने कहा कि उनकी माता का मानना था कि देहदान से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा यह कार्य समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करेगा। उनका यह निर्णय अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा। इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से दिवंगत आत्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया, जो उनके इस महान सामाजिक योगदान के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक रहा तथा मेडिकल कॉलेज नीमच के एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. फातिमा भोपालबाला अली की ओर से मनीश सेनी को आभार पत्र प्रदान किया गया तथा उनके परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उन्होंने समाज के लिए एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह पहल चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।