*KHABAR : कलेक्‍टर ने जमुनिया खुर्द एवं केलुखेडा की आंगनवाडी केंद्रों का किया निरीक्षण, माध्‍यमिक शालाओं में शिक्षक बनकर कलेक्‍टर ने बच्‍चो को पढाया गणित, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 24, 2025, 7:21 pm Technology

नीमच | जिले में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम जमुनियाखुर्द एवं केलूखेडा का भ्रमण किया और आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण कर अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍यूकेशन गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी के बच्‍चों से चित्र देखकर, पहचान करने, अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान आदि की जानकारी ली और वर्कबुक के माध्‍यम से बच्‍चों को प्रेक्टिस करवाने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकर्ता व सुपरवाईजर को दिए। कलेक्‍टर ने जमुनिया खुर्द आंगनवाडी केंद्र में बाल उपयोगी पेंटिंग करवाने, भवन की रंगाई, पुताई करवाने का कार्य एक सप्‍ताह में पूरा करवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने जुनियाखुर्द व केलूखेडा की आंगनवाडी में कार्यकर्ताओं से कहा, कि वे बच्‍चों को प्रतिदिन वर्कबुक अनुसार प्रेक्टिस करवाएं। उन्‍होने बच्‍चों को वितरित किए जाने वाले दलिया को चखकर उसकी गुणवत्‍ता परखी और बच्‍चों को चीनी वि‍हिन नाश्‍ता व भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने जल निगम से चर्चा कर आंगनवाडी स्‍कूल, भवन तक पेयजल पाईप लाईन बिछाकर नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जमुनियाखुर्द व केलूखेडा में गणित शिक्षक बन छात्रों को पढ़ाया कलेक्‍टर ने ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर बच्‍चों से हल करवाएं कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को ग्राम जमुनिया कला व केलुखेडा के भ्रमण दौरान गावों की माध्‍यमिक शालाओं का निरीक्षण किया और इन विद्यालयों की कक्षा 8वीं में जाकर गणित शिक्षक बनकर स्‍वयं कलेक्‍टर ने बच्‍चों की क्‍लास ली और उन्‍हें पढ़ाया। कलेक्‍टर ने ब्‍लेक बोर्ड पर गणित के कुछ सवाल लिखकर, बच्‍चों से हल करवाए और उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर ने ग्राम जमुनियाखुर्द में गणित का अध्‍यापन कार्य संतोषजनक नही पाए जाने और गणित का लंबे समय से कोई शिक्षक नहीं होने पर भी अतिथि शिक्षक के रूप में वैकल्पिक व्‍यवस्‍था नहीं करने पर, प्रधानाध्‍यापक ताराचंद मोगिया को एक वेतनवृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मा.वि.केलुखेडा में कक्षा 8वीं में पहुचकर सामाजिक विज्ञान के अध्‍यापन कार्य को देखा। कलेक्‍टर ने अतिरिक्‍त कक्षाएं लगाकर बच्‍चों को उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा पाठ्यक्रम पूरा करवाने, रिविजन करवाने और परीक्षा परिणाम सुधारने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या, डीपीसी दिलीप व्‍यास, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया, बी.आर.सी.योगेश कण्‍डारा व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });