*KHABAR : नीमच कृषि उपज मंडी चुनाव: गोपाल गर्ग (GG) ने भरा पहला नामांकन, व्यापारी संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 22, 2025, 6:31 pm Technology

नीमच | कृषि उपज मंडी में वर्षों बाद होने जा रहे व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही व्यापारी वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में व्यापारी गोपाल गर्ग, जिन्हें जीजी के नाम से भी जाना जाता है, ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। खास बात यह है कि गोपाल गर्ग इस चुनाव में नामांकन भरने वाले पहले प्रत्याशी बने हैं। आपको बता दें कि व्यापारी संघ चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया सोमवार और मंगलवार को निर्धारित की गई है। ऐसे में आने वाले दो दिनों में अन्य उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने की संभावना है। कुछ समय पहले ही चुनाव की आधिकारिक घोषणा की गई थी। अब तक कई वर्षों से अध्यक्ष पद पर राकेश भारद्वाज रहे हैं, लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद से ही व्यापारियों में बदलाव और नई नेतृत्व को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस चुनाव में कुल 10 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। इन निर्वाचित सदस्यों में से बाद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। कुल मिलाकर, नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गरमा चुका है और आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });