नीमच | जिला शिक्षा कार्यालय, नीमच द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई। यह शैक्षणिक भ्रमण रविवार को गांधी सागर बांध एवं केदारेश्वेर मंदिर का किया गया। इसमें 14 दिव्यांग विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों ने सहभागिता की। चयनित सभी विद्यार्थी शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों अथवा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं तथा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया है। इन विद्यार्थियों के लिए यह एक्सपोजर विजिट एक प्रोत्साहन के रूप में आयोजित की गई, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों।