KHABAR : पीड़ित मानवता की सेवा का सुख ही मन का सबसे बड़ा सुख होता है- विधायक दिलीप सिंह

MP44NEWS April 27, 2023, 3:49 pm Technology

समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पीड़ित मानवता की सेवा का अभियान पहुंचता है तो ही मन को सच्चा सुख मिलता है। पीड़ित मानवता की सेवा का सुख ही मन का सच्चा सुख होता है ।यह सुख करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं मिलता है ।भारत विकास परिषद द्वारा गरीब असहायों को सर्दी में कंबल, कोरोना काल में ऑक्सीजन और भोजन सेवा, पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण, महापुरुषों के स्मरण के लिए वीर सावरकर की प्रतिमा स्थापना जैसे सेवा प्रकल्पों के कार्य कर समाज के सामने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह बात बतौर मुख्य अतिथि नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भारत विकास परिषद शाखा नीमच के दायित्व ग्रहण समारोह सुंदरम मैरिज गार्डन में कहीं। हजारों वर्षों तक भारत की संस्कृति को नष्ट करने के लिए मुगलों और अंग्रेजों ने अनेक प्रयास किए लेकिन भारतीय संस्कृति सेवा की संस्कृति है जो आज भी अमिट है। भारतीय संस्कृति से पूरा विश्व वसुदेव कुटुंबकम की प्रेरणा लेता है जो सभी के लिए प्रेरणादाई है । परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद, छत्रपति शिवाजी, वीर सावरकर आदि की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। परिषद प्रयास कर आगामी दिनों में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित करने का लक्ष्य रखें तो युवा पीढ़ी महापुरुषों के जीवन के चरित्र से अवगत होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीजनल महासचिव मध्य क्षेत्र श्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि परिषद द्वारा पिछले वर्ष सेवा के कई कार्य कर नीमच शाखा ने एक अलग पहचान बनाई है ।नई कार्यकारिणी सेवा अभियान को नई ऊंचाइयों प्रदान करेगी ।सेवा कार्य समाज के सभी वर्गों को प्रोत्साहन देंगे। संयुक्त रीजनल महासचिव श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि परिषद सेवा कार्यों से समाज में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी । निवर्तमान सचिव रवि पोरवाल ने कहा कि परिषद ने पिछले वर्ष भर में 56 से भी अधिक सेवा गतिविधियां संचालित की । नवीन अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया ने अपनी आगामी कार्यों की अभिलाषा बताते हुए कहा कि परिषद टीम भावना के साथ सभी सेवा प्रकल्प को निर्धारित समय में पूरा कर सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। प्रांतीय अध्यक्ष कार्यक्रम के शपथ अधिकारी प्रदीप चोपड़ा ने समाज सेवा राष्ट्र विकास की शपथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया ,सचिव सुशील गट्टानी, कोषाध्यक्ष पिंटू शर्मा व उनकी टीम को दिलाते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी नया नेतृत्व परिषद को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और समाज को सेवा के नए प्रकल्पों से विकास के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा और रीजनल सेक्रेटरी सेवा सुनील सिंहल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और परिषद को बधाई दी।अतिथियों को दुपट्टा, तिलक ,मोतियों की माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। वंदे मातरम गान पंकज दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। निवर्तमान पदाधिकारियों द्वारा नवीन अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव को पिन पहनाकर दायित्व प्रदान किया गया। इस अवसर पर परिषद परिवार ने 12 नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने पर दुपट्टा , पिन लगाकर और सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सपरिवार ससम्मान परिषद में सम्मिलित किया। नए सदस्यों को नवीन अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तथा भारत माता की जय घोष के साथ हुआ । कार्यक्रम का रचनात्मक व सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया तथा आभार नवीन सचिव सुशील गट्टानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विवेकानंद शाखा, मनासा शाखा, जावद शाखा ने नवीन पदाधिकारियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में विभिन्न समाज के पदाधिकारी, संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्रकार गण, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, परिषद के सदस्य आदि मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });