नीमच । इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड द्वारा सत्र 2023- 24हेतु एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य सपना जैन ,अलका मंगल,अन्नपूर्णा शर्मा ,पूजा गर्ग ,पूजा खंडेलवाल, रिंकी तापड़िया की उपस्थिति में किरण आंचलिया जैन को अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सचिव खुशबू अठवानी व कोषाध्यक्ष प्रगति बुधवानी एवं आई एसओ अन्नपुर्णा शर्मा ,उपाध्यक्ष पूजा खंडेलवाल एडिटर अर्चना श्रीवास्तव को बनाया गया साथ ही कार्यकारिणी में ,पलक खंडेलवाल,लक्ष्मी शर्मा,संगीता पोरवाल,दिशा सेनी, श्रृति खंडेलवाल ,रिंकू प्रजापति ,अर्चना परिहार को लिया गया। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष इंदु शर्मा द्वारा दी गई।