मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन के बाद सोमवार को प्रशासन द्वारा उसकी अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिसे प्रत्येक वार्ड व ग्राम पचायत में स्थित सरकारी भवन, कार्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा की जा रही है जिन महिलाओं ने इसमें आवेदन किया है, वे अपना नाम देख सकती है। साथ ही सूची में शामिल पंजीकृत नामों पर किसी को आपत्ति दर्ज कराना हैं तो उसकी प्रक्रिया भी पोर्टल पर ऑनलाइन चालू हो गई है। हालांकि इसमें एक समस्या आ रही हैं कि पोर्टल पर पूरे नामों की सूची नहीं दिखाई दे रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा इस प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने, गरीबी उन्मूलन और समुद्धि के लिए गत 5 मार्च को लाडलीं बहना योजना प्रारंभ की थी। जिसके अंतर्गत 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन लिए गए जो 30 अप्रैल को खत्म भी हो गए पंजीयन के दौरान पोर्टल की धीमी गति व सर्वर डाउन के कारण काफी परेशान होना पड़ा। इस कारण कई महिलाएं तो फार्म भरने से वंचित भी रह गई है।अब इसके लिए आवेदन बंद हो गए हैं जितनी महिलाओं के पंजीयन हुए उनकी सूची वार्ड व पंचायत वार तैयार कर सोमवार को जारी कर दी है।
इसमें आवेदन करने वाली बहनों को 15 दिन का समय आपत्ति दर्ज करने का दिया गया है।यदि किसी कारणवश कोई छूट गया हो ,तो वो इसमें आपत्ति दर्ज नहीं करा सकते हैं।15 मई से 30 मई तक आवेदनकर्ता अपने आवेदन नंबर या समग्र आईडी और मोबाइल नंबर डालकर आपत्ति दर्ज करा सकते है।आप आपत्ति ऑनलाइन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं।भले ही आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन पोर्टल पर कई नाम दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पहले दिन पूरे जिले में इसकी सूची सार्वजनिक करने का ही काम चलता रहा अभी कितनी आपत्ति आई या नहीं इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पोर्टल पर पूरे नाम नहीं दिखने के संबंघ में अधिकारियों का कहना हैं कि पूरे प्रदेश में करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा पंजीयन हुए हैं। उन सभी के नामों की सूची पूरी तरह अपडेट हो रही होगी। इस कारण कुछ तकनीकी समस्या आने से नहीं दिख रहे एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं की अनंतिम सूची सोमवार को जारी हो गई है। जिसे शहर में वार्डों व गांवों में पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी, पंचायत व अन्य सरकारी भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा भी किया जा रहा है। इसमें जिन लोगों ने आवेदन भरा है वह उसमें अपना नाम भी देख सकता है और बाकी उसमें शामिल किसी नामों पर आपति है तो वह भी 15 मई तक दर्ज करा सकता है। इसके बाद उनका निराकरण के साथ अंतिम सूची जारी होगी और फिर महिलाओं को योजना के तहत लाभ प्रदान करने की तैयारी की जावेगी।