रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । घटना सोमवार दोपहर की है । जहां शादी समारोह में युवक से हुए मामूली विवाद के बाद कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने मृतक राजकुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को बाजना के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बाजना थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद बाजना थाना पुलिस ने 9 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बाजना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार मईड़ा भोजपुरा गांव शादी समारोह में गया था । जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ गया और 1 दर्जन से अधिक लोगों ने राजकुमार पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से गंभीर घायल राजकुमार ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार के परिजनों ने बाजना थाने का घेराव कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी दिनेश पिता जुझार डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, मुकेश पिता मानसिंह भूरिया निवासी नाहरपुरा , राहुल देवदा निवासी मनासा, सोनू पिता धोलसिंह डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, राजेश निवासी सारातलाई, कांतिलाल निवासी बजरंगगढ़, बद्री डोडियार निवासी मलवासी, विकास निवासी विरियाखेड़ी और दशरथ डिंडोर निवासी बरखेड़ा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।