KHABAR : नीमच जिले के भरत सिंह कुमावत मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के पुनः निर्विरोध सह सचिव चुने गए, पढ़े खबर

MP44NEWS May 8, 2023, 3:33 pm Technology

नीमचः- म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया/म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन) की नवीन कार्यकारणी के गठन क लिऐ दिनांक 7 मई 2023 को होटल किन्गस पार्क इन्दौर में जूडो फेडरेशन आफ इंडिया से नियुक्त आबर्जवर श्री सतीश शर्मा एंव म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री ओम सोनी निर्वाचन अधिकारी श्री विकास जायसवाल की उपस्थिति में चुनाव आयोजित हुए। जिसमें नीमच जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव भरत सिंह कुमावत को पुनःनिर्विरोध मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के सह सचिव चुना गया। म.प्र. जूडो एसोसिएशन की नवीन कार्यकारणी के अध्यक्ष श्री जगजीत सिंह सन्धू,सचिव श्री नरेश टटवाडे टैक्नीकल चैयरमैन श्री कुरुष दिनशा सहीत सभी जिलो सचिवों ने श्री भरत सिंह कुमावत को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });