मल्हारगढ़ थाने पर पामाखेड़ा निवासी दीपक बावरी ने शिकायत दर्ज कराई रिश्तेदार मदनलाल, कारूलाल व लीलाबाई मेरे घर पर आए और मेरी बुआ की लड़की पूजा के साथ गाली-गलौज की। लीलाबाई ने पूजा के सिर पर लकड़ी से चोट पहुंचाई। वहीं मदन व कारू ने मेरे जीजाजी राहुल के साथ मारपीट की व कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसे गंभीर चोट आई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
शादी में नहीं बुलाने पर जान से मारने की धमकी, 3 पर केस दर्ज- मंदसौर | शादी में ना बुलाने की बात पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम उजागरिया का है। पुलिस के अनुसार राजेंद्र पिता प्रहलादसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शेरसिंह पिता गोपालसिंह निवासी उजागरिया, डूंगरसिंह निवासी ढिकनिया, डूंगरसिंह पिता वजेसिंह राजपूत निवासी थड़ाैद ने परिवार के शादी समाराेह में ना बुलाने की धमकी दी।