सूर्यांशनगर में शिक्षक के घर पर देर रात अज्ञात लोगों ने चोरी को अंजाम दिया। परिवार 3 दिन से इंदौर में था। बुधवार सुबह जब घर की जाली टूटी व दरवाजा क्षतिग्रस्त देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। स्पेशल डॉग व एफएसएल टीम की मदद से पुलिस ने सबूत जुटाने की कोशिश की।
खासकर फिंगर प्रिंट चेक किए। पूरा मौका-मुआयना करने के बाद परिजन ने पुलिस को बताया कि वे सूची बनाकर पुलिस को देंगे, इससे ही चोरी गए सामान की पुष्टि हो सकेगी। सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया वारदात वाले दिन परिजन घर नहीं थे, इसी दौरान बदमाशों ने दरवाजे की जाली काटी और क्षतिग्रस्त कर भीतर दाखिल हुए।
सुबह सूचना पर टीम शिक्षक सुरेश हीरालाल के घर पहुंची थी। परिजन ने बताया कि वे 3 दिनों से इंदौर में थे। विवाह संबंधी कार्यक्रम को लेकर गए थे। पिछले दिनों खरीदारी भी की थी। प्रारंभिक तौर पर जेवरात व नकदी चोरी हुई है।
टीआई ने बताया परिजन ने चोरी गए सामान की सूची देने की बात कही है, इसी आधार पर जांच की जाएगी। वैसे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग की भी मदद ली गई। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज पर भी काम कर रही है।