रतलाम के बड़ावदा में गुरुवार को नायब तहसीलदार से मारपीट की घटना सामने आई है। बड़ावदा में रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों ने मिलकर नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की है । घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया की दुकानदार से बहस और झूमाझटकी होते हुए दिखाई दे रही है। एक वीडियो में नायब तहसीलदार युवक को चांटा मारते नजर आ रहे है। जिसके बाद 2-3 लोग नायब तहसीलदार पर हमला कर देते है ।
दरअसल तहसीलदार के पास सीएमओ का प्रभार और स्वच्छता नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी है । वह रेस्टोरेंट में प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग व गंदगी का चालान बनाने पहुंचे थे। जहां बहस के रेस्टोरेंट संचालक समेत तीन लोगों ने हमला कर दिया। बड़ावदा थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर आरोपी विनोद, विक्रम व दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी विनोद को देर शाम हिरासत में ले लिया व बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बहरहाल इस घटनाक्रम के विरोध में नायब तहसीलदारों को गार्ड सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर जिलेभर के नायब तहसीलदार शुक्रवार को कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी से मिलेंगे। नायब तहसीलदारों पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओ को लेकर राजस्व अधिकारियो और कर्मचारियों में आक्रोश है।