नीमच, निप्र। वरिष्ठ पत्रकार एवं मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 18 मई 2023, गुरुवार को रेडक्रॉस फिजियोथेरेपी सेन्टर, जिला अस्पताल के सामने, नीमच पर अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत मशीन द्वारा अस्थि घनत्व जांच शिविर (BMD) का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंचल के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दीपक सिंहल अपना निःशुल्क परामर्श देंगे। उक्त जानकारी देते हुवे वीणा गोपाल ट्रस्ट के विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि बी.एम.डी. मशीन से अस्थि के घनत्व को माप सकते है। सभी के लिए यह जांच उपयोगी है किंतु विशेषकर बुजुर्ग व्यक्ति व 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए विशेष लाभकारी है। इस जांच के द्वारा हड्डी के खोखलेपन घनत्व को मापा जा सकता है, जिससे भविष्य में होने वाले फ्रेक्चर व दर्द का बचाव भी किया जा सकता है। डॉ दीपक सिंहल के परामर्श पर चिन्हित कमजोर हड्डी वाले मरीजों को फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पंकज सोलंकी द्वारा फिजियोथेरेपी की कसरत निःशुल्क बताई जावेगी। साथ ही जरूरतमंद को निःशुल्क केल्शियम व विटामिन की गोलियां भी वितरित की जावेगी। खण्डेलवाल ने आग्रह किया कि इस निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठायें। शिविर में सीमित पंजीयन पहले आओ पहले पाओ हेतु निम्न मोबाइल नम्बरों रेडक्रॉस फिजियोथेरेपी सेन्टर 6263752020, विवेक खण्डेलवाल 9827070033, डॉ पंकज सोलंकी 9479705959, यशवी मेडिकोज 9589148998 पर संपर्क करें।