KHABAR : यूथ फॉर लाइफ प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 से बढ़ कर हुई 30 मई, पढ़े खबर

MP44NEWS May 25, 2023, 11:07 am Technology

मंदसौर। यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम के लिए युवा वर्ग के बढ़ते रूझान को देखते हुए पर्यावरण विभाग ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन लेने की अंतिम तिथि 25 मई से बढ़ा कर 30 मई कर दी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा महापंचायत में व्यक्त किये गये संकल्प "LiFE- Lifestyle For Environment (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के लिये युवा नेतृत्व विकास" के अंतर्गत Youth for LiFE प्रशिक्षण का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रदेश में आरंभ किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिये युवाओं के आवेदन जिलों से आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक आवेदकों के अनुरोध पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2023 तक बढ़ा दी गयी है। आवेदन की प्रक्रिया संबंधी जानकारी के लिये एप्को की वेबसाइट www.epco.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });