ग्वालियर। मौसम में हो रहे बदलाव का असर ग्वालियर सहित पूरे चंबल संभाग में देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम लोगों की समझ से बाहर हो गया है. लोगों की माने तो मौसम में अजीब ही बदलाव हो रहे. दिन में भयंकर गर्मी पड़ती और शाम को आंधी तूफान उनके होश उड़ा देता है. लगातार दो दिनों तक 44.8 डिग्री तापमान रहने से जहां लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. तो वहीं शाम ढलते ही आंधी तूफान लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह सब पश्चिमी विक्षोभ का असर है. मौसम में रोजाना बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. वैज्ञानिक सीके भार्गव ने बताया कि आगामी एक हफ्ता के भीतर मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान तेज आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि बीते मंगलवार जहां लोगों को भयंकर गर्मी और तेज धूप के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं शाम को 41 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने भी लोगों के होश उड़ा दिए. ऐसे में कई स्थानों पर सूखे पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई. जिससे कई लोग चोटिल होने से भी बचे. आंधी के बाद तेज कड़कड़ाहट और बिजली की चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.