नीमच। नीमच की बेटी आयशा गनी पिता इस्लाम गनी तिगाला ने नीमच का नाम रोशन कर दिया। कल गुरुवार को एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए थे जिसमे आयशा गनी पिता इस्लाम गनी तिगाला ने 94% लेकर नीमच की मेरिट लिस्ट में विशेष स्थान बनाया है और साथ ही स्कुल में भी बनाया प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही आयशा गनी का विघालय परिसर में भी सम्मान किया गया ।साथ ही मुस्लीम समाज में भी हर्ष का माहौल है। नीमच के इतिहास मे मुस्लीम समाज की बच्ची ने बिना कोचिंग सेंटर जाए एक इतिहास बनाया है। आयशा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और विघालय पारिवार के स्टाफ को दिया है।