KHABAR : 28 से 30 मई को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो की तैयारियों एंव समन्यवयक के लिए समीक्षा बैठक हुई आयोजित

MP44NEWS May 26, 2023, 6:28 pm Technology

नीमच। कलेक्टर एंव अध्यक्ष जिला स्वास्थ समिति दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 28 से 30 मई 2023 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो की तैयारियों एंव समन्यवयक हेतु समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई बैठक में प्रभारी मुख चिकित्स एंव स्वास्थ अधिकारी डॉ.बी.एल सिसोदिया ने बताय की जिले में लक्षित आयु वर्ग 0 से 5 वर्ष के एक लाख सात हज़ार छह सौ सित्यासी बच्चो को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जागी। जिले में 802 पल्सपोलिओ बूथ समस्त नगर वासी अपने बच्चो को नजदीकी केंद्र पर लाये ओर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाए ताकि बच्चो में पोलियो की बीमारी से बचाओ हो।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });