नीमच। करणी सेना परिवार जीरन कार्यकारिणी अध्यक्ष अपूर्व सिंह चन्द्रावत ने बताया कि 28 मई रविवार को करणी सेना मप्र के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर नीमच दौरे पर रहेंगे। मंदसौर से नीमच तक के मार्गों पर शेरपुर का भव्य स्वागत होगा साथ ही सरवानियाँ महाराज में होने वाले महाराणा प्रताप जन्म उत्सव के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।