नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिले की 6 ग्राम पंचायतों के आवेदकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ई जनसुनवाई की। वही कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ गुरु प्रसाद एवं अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।