KHABAR : निर्जला एकादशी का पावन अवसर और ग्रामीणों ने जतायी इच्छा, फिर सर्व सम्मति से लिया निर्णय, अब लगेगा महाभोग, 11 किवंटल आम से होगा श्रृंगार महाभोग भी लगाया जाएगा, समिति सदस्यों ने आयोजन में हिस्सा लेने की कि अपील, पढ़े खब

MP 44 NEWS May 30, 2023, 7:15 pm Technology

निर्जला एकादशी पूरे साल की 24 एकादशियों में सबसे प्रमुख मानी जाती है. धार्मिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण निर्जला एकादशी ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी है. इस साल यह एकादशी 31 मई कल यानी बुधवार को है. विद्वानों के मुताबिक इस एकादशी का व्रत करने से सभी कष्‍टों से मुक्ति मिलती है वहीं इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान-पुण्‍य करने का विशेष महत्‍व होता है. इसी कड़ी में शहर की सीमा से लगे राजस्थान के सुबी में एक बड़ा आयोजन रखा गया है. दरसल समीपथ मध्यप्रदेश राजस्थान की बॉर्डर पर नीमच से मात्र 10 किमी दूरी पर स्थित सुबी श्याम के नाम से विख्यात श्री चारभुजा नाथ मंदिर (सुबी) पर निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर 11 किवंटल आम से श्रृंगार कर महाभोग लगाया जाएगा. इस दिन सुबह श्री चारभुजा नाथ का गंगाजल से स्नान करवाकर महाभिषेक किया जाएगा इसके बाद भगवान श्री चारभुजा नाथ का विशेष श्रंगार होगा और महाभोग लगाया जाएगा. बता दें कि यह पूरा आयोजन समस्त ग्रामवासी और आस पास के प्रभु भक्तो के सहयोग किया जा रहा है वहीं समिति सदस्यों ने बढ़चढ़ कर आयोजन में भाग लेने की अपील की है.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });