मन्दसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया में होने जा रही श्री बागेश्वर धाम हनुमंत कथा को लेकर आमजन में उत्साह है। यह कथा जिले के धार्मिक आयोजनों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। सेवाएं देने हेतु ही हजारों लोगों ने पंजीयन करवाया हैं। गांव में प्रत्येक जन सेवा भावना के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा को आतुर है। यह आयोजन. पूरे जिलेऔर अंचल के लिए भक्ति का नया सकारात्मक वातावरण बनाने वाला आयोजन है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के मंत्री एवं सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने कही। वे गुरुवार को मंदसौर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।आयोजन की जानकारी देते हुए डंग ने बताया कि मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम खेजड़िया में श्री चिंताहरण बालाजी मंदिर क्षेत्र में होने वाली हनुमंत कथा पूज्य संत धीरेन्द्र कृष्ण जी शास्त्री के मुखारविंद से सम्पन्न होगी। जिसकी सभी तैयारियां: युद्धस्तर पर चल रही है। हजारों सेवादार भोजन, जल, स्वच्छता, सुरक्षा, बिजली, कलश यात्रा आदि व्यवस्थाओं में सेवा प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट हरदीपसिंह डंग ने कहा कि जनमानस के मन में कथा हम स्वयं करवा रहे हैं, यह भाव है और इसी भाव के साथ पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।कथा के क्रम में दिनांक 06 जून को चंबल व गंगामाता की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात हनुमान झंडा समितियों, सुंदर कांड समितियों की पूजा अर्चना सम्पन्न होगी। इसके पश्चात हजारों माताएं -बहनें बसई चंबल माता तट से खेजड़िया बालाजी मंदिर व कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा में निकलेगी। दिनांक 07 जून को दोपहर 03 बजे से कथा प्रारंभ होगी। दूसरे दिन 08 जून को दोपहर 2 बजे से दिव्य दरबार प्रारंभ होगा, जो दोपहर 04 बजे तक चलेगा, तदुपरांत पुनः हनुमंत कथा प्रारंभ होगी। तृतीय व अंतिम दिवस दोपहर 03 बजे से कथा प्रारंभ होगी, जो रात्रि 09 बजे क चलेगी व रात्रि 0 9 बजे से हरी इच्छा, तक ग्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा। देशभर में चल रही श्री बागेश्वर धाम कथा में लाखों की संख्या में बालाजी भक्त उमड़ रहे है और उसी.को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन भी व्यवस्थाओ में लगा है। क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी भी सेवा सत्कार हेतु तैयार है।मंत्री डंग ने जिले एवं अंचल की धर्मप्रेमी जनता से कथा आयोजन में पधारने की अपील की है।