नीमच के गौरव दिवस के अवसर पर 3 जून को बघाना में साइकिल रैली आयोजित की गई विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस रैली में भाग लिया रैली का समापन अंडर ब्रिज के पास पेट्रोल पंप पर हुआ जहां पर विधायक परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनों को कपड़े के थैले वितरित किए इस मौके पर नगर पालिका द्वारा मैजिक शो भी आयोजित किया गया उपस्थित जनों ने मैजिक शो को खूब सराहा इस मौके पर विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एसडीएम डॉ ममता खेड़े उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों ने अपना बीपी व शुगर की जांच भी करवाई