बुधवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ, संजीत और कयामपुर में बारिश हुई। जिले के आसपास व राजस्थान से लगे क्षेत्रों में हो रही बारिश से शिवना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध (कालाभाटा डैम) का जलस्तर 20 फीट पहुंच गया है। बांध की क्षमता 21 फीट है। आज सुबह बांध का एक गेट 4 इंच तक खोला गया है। मौसम विभाग ने आज जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 8 इंच तक कि बरसात हो सकती है। जिले में अब तक 9.33 इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश की संभावना मध्यप्रदेश के इंदौर उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है यह पूर्व दिशा की ओर बढ़कर उत्तरप्रदेश के मध्य हिस्सों में है। इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर रही है। दूसरी ओर, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी है। इस कारण भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ऐसा मौसम रहने का अनुमान है। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में 1 जून से 13 जुलाई सुबह तक औसत 9.33 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष 13 जुलाई तक 6.85 इंच बारिश दर्ज की गई थी। वहीं 24 घंटो के दौरान 7.1mm बरसात दर्ज की गई। मंदसौर - 239mm, सीतामऊ - 351.8mm, सुवासरा - 321.9mm, गरोठ - 96.2mm, भानपुरा- 176.2 mm, मल्हारगढ - 237 mm, धुंधडका - 253mm, शामगढ 178.2mm, संजीत - 313mm, कयामपुर - 307.2mm, भावगढ़ - 136mm बारिश दर्ज की गईं।