नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पत्रकार साथी महेंद्र अहीर (प्यासा) की माताजी लीलादेवी का स्वर्गवास दिनांक 20 जुलाई 23 को गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जुलाई 23 शुक्रवार को निज निवास अहीर मोहल्ला नीमच से प्रातः 10.30 बजे मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।