BIG NEWS : सिवनी में 4 बच्चो की दर्दनाक मौत, पुरे गांवभर में पसरा मातम, घरवालों का रो रोकर बुरा हाल, पढ़े खबर

MP44NEWS July 24, 2023, 11:19 am Technology

एमपी के सिवनी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये चारों बच्चे घर के पास खेत में बने तालाब में नहा रहे थे लेकिन गहरे पानी में चले जाने से डूब गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांवभर में मातम पसर गया है। घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। सिवनी से करीब 25 किलोमीटर दूर धोबीसर्रा गांव में ये हादसा हुआ। कुरई थाना के अंतर्गत आनेवाले इस गांव के चार बच्चे खेलते खेलते नहाने के लिए पास के एक तालाब में चले गए और वहां डूब गए। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे ये हादसा हुआ लेकिन ढाई घंटे बाद बच्चों के तालाब पर जाने की बात सामने आई। तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे के मुताबिक धोबीसर्रा गांव के 5 साल के ऋषभ पुत्र प्यारे लाल विश्‍वकर्मा, 6 साल के आरव पुत्र यशवंत तुमराम, 10 साल के रितिक पुत्र सुनील चक्रवर्ती और 8 साल के आयुष पुत्र सोनू विश्‍वकर्मा की तालाब में डूबने से मौत हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही कुरई एसडीएम रेखा देशमुख व तहसीलदार इमरान मंसूरी के साथ बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया भी गांव आए और बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया। धोबीसर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक किसान के खेत में तालाब है। बरसात के मौसम में तालाब में 11—12 फीट तक पानी भर गया जिसके कारण चारों बच्चे पानी में डूब गए। हादसे के समय बच्चों के परिजन अपने अपने खेत में थे। जब वे वापस लौटे और घर व आसपास बच्चे नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरु की। इस दौरान गांव वालों को तालाब के पास बच्चों के कपड़े दिखाई दिए। तालाब के पानी में चारों बच्चे भी मिल गए पर तब तक पानी में डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });