मंदसौर में पहली बार योग आसन प्रतियोगिता संपन्न हुई। मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम ऑफलाइन योग प्रतियोगिता उत्कृष्ट विद्यालय माल्टी एक्टिविट हाल में संपन्न हुई जहां जिले भर के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बच्चों ने हैरत अंगेज योगासन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास,जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, MPYSA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय वक्तारिया, उपाध्यक्ष प्रेम पुनिया, राष्ट्रीय निर्णायक विजय शंकर त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष महेश कुमावत सचिव मनीष शर्मा आदि की उपस्थिति में हुआ। सुबह शुरू हुई प्रतियोगिता शाम तक चली इसमें सब जूनियर गर्ल्स में प्रथम स्थान सोनाक्षी परमार व द्वितीय स्थान पर जेसिका मीणा और तृतीय स्थान पर ईशा पटेल रही। वहीं, सब जूनियर बॉयज में नैतिक सोलंकी प्रथम, द्वितीय सोमेश पाटीदार और तृतीय स्थान पर शिवम ठन्ना रहे। जूनियर गर्ल्स में अंबिका पाटीदार,इशिका पाटीदार व पायल रही। जूनियर बॉयज में आदित्य गोयल, पीयूष मीणा, धीरेंद्र गहलोत रहे। सीनियर गर्ल्स में नैंसी गंगवाल, कंकू, प्रिया चंदवानी रही। वहीं, सीनियर बॉइड में प्रदीप खोकर, सीनियर बॉयस B धर्मेंद्र रनेरा, सीनियर बॉयज C राजेश कुमार चंदवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक सिंगल में अथर्व परिहार,आदित्य गोयल, जूनियर गर्ल्स आर्टिस्टिक पेयर राजेश्वरी व्यास व अंबिका रही। सीनियर A मास्टर ग्रुप प्रियांशी गेहलोद रही। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुज्जर पतंजलि जिला प्रभारी बंशीलाल टाक, एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर, शिवना शुद्धिकरण के मनीष भावसार, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, निर्माण समिति सभापति पति नरेश चंदवानी मौजूद रहे।