नीमच। 14 सितम्बर/ विधायक ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का आज तीसरे दिवस दो मैच संपन्न हुए जिसमे पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स व ग्वालटोली के बीच दोपहर 1.00 बजे
खेला गया जिसमे ग्वालटोली ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और अंत में 4-1 से जीत दर्ज की ।
वही दूसरे मैच में सिटी यूनियन एवं राज क्लब के बीच भिडंत हुई जिसमे राज क्लब 3 - 0 से विजय हुई।
आज 15 सितंबर के बीच जयसिंह पूरा एवं सिटी इलेवन के बीच मुकाबला दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा ।
उक्त जानकारी आयोजन सचिव हेमन्त हरित ओर डीएफ ए सचिव प्रमोद शर्मा ने दी।