KHABAR:- टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत, जिले की ग्राम पंचायतों में टी.बी. मरीजों को पोष्टिक आहार का वितरित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 15, 2023, 5:27 pm Technology

नीमच, 15 सितंबर 2023, प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत टी.बी के खिलाफ देश की लड़ाई में तेज़ी लाने और वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी मुक्‍त बनाने के अभियान में शासन की मंशानुरुप प्रदेश में जिले को टी.बी मुक्‍त करने के लिए कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत को टी.बी मुक्‍त करने के लिए शुक्रवार को जिले की समस्‍त ग्राम पंचायातों में टी.बी मरीजो को पोष्टिक आहार का वितरण किया गया। जिला एवं जनपद स्‍तर पर कंटोल रुम की स्‍थापना कर 04 से 08 सितम्‍बर 2023 तक सरपंच, सचिव, पीसीओ, एवं उपयंत्री, के माध्‍यम से सर्वे करवाया जाकर ग्रामवार, ग्राम पंचायत वार टी.बी. मरीजों को चिन्‍हांकित किया गयाहै।इस सर्वे में जिले की जनपद पंचायत नीमच में 125, जनपद पंचायत जावद में 180, एवं जनपद पंचायत मनासा में 212 टी.बी मरीजों को चिन्‍हांकित कर जनभागीदारी के माध्‍यम से जनप्रतिनिधियों द्वारा शुक्रवार को टी.बी मरीजो को चार कि.ग्रा. आटा, एक कि.ग्रा. तुवर दाल, एक कि.ग्रा. चना, दो कि.ग्रा. मूंगफली आदि सामग्री की किट तैयार प्रदान की गई। कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत घसुण्‍डी जांगीर में टी.बी मरीजों को राशन किट प्रदान की गई है। यह किट 6 माह तक प्रत्‍येक महिने टी.बी. मरीजों को प्रदान की जाएगी।जिले को जनवरी 2024 तक टी.बी. मुक्‍त करने का लक्ष्‍य रखा गया है, मरीज को मास्‍क पहनने के लिए प्रेरित करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });