नीमच 15 सितंबर 2023 (केबीसी न्यूज़) अखिल भारतीय नायक समाज के तत्वाधान में 18 सितंबर सोमवार को सुबह 9:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्लॉट नंबर 416 शिवसेना भवन पर नायक समाज के गण मान्य लोग एकत्रित होंगे।
जहां समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए योगदान देने वाले समाज जनों के लिए समाज का एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ नायक समाज के आराध्य देव भगवान पाबूजी देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिक समाजसेवी भेरूलाल नायक ने बताया कि कार्यक्रम अखिल भारतीय नायक समाज मप्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत राम नायक के नेतृत्व आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय नायक समाज राजस्थान के संभाग प्रमुख सोहनलाल नायक ,चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख हीरालाल नायक, भीमगढ़ के प्राचार्य दुर्गा शंकर नायक ,शिक्षक रामलाल नायक , राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल नायक, निंबाहेड़ा तहसील
क्लर्क मांगीलाल नायक, प्रभु लाल नायक सरोपा, इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय नायक समाज के प्रदेश प्रमुख विजय पंवार, प्रदेश महामंत्री जयंतीलाल नायक ,प्रदेश सदस्य बंसीलाल भाटी महाकाल उज्जैन के कोटवार मदनलाल नायक ,पुलिस उप निरीक्षक एएसआई रमेश नायक, पुलिस हेड कांस्टेबल निर्भय राम नायक आदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
नीमच में आयोजित सम्मान समारोह के पश्चात सभी पदाधिकारी एवं समाज जन बाद्री चौपाटी स्थित बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। जहां से विशाल रैली के रूप में पिपलिया मंडी होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर पहुंचकर समाज के सम्मान समारोह में परिवर्तित हो जाएगी। रैली में 75 चार पहिया वाहन एवं 100 दो पहिया वाहन शामिल होने की जानकारी है। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य देव भगवान पाबू देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर किया जाएगा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं स्नेह मिलन समारोह के साथ होगा।