नीमच 19 सितम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने जन-सुनवाई करते हुए-65 आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर,उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम नेहा मीना,जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टरराजेश शाह,प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जमुनियाखुर्द के कारूलाल राव भाट ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, सावन के शम्भूलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, इन्दिरा नगर नीमच की मंगलीबाई मीणा ने मकान व भूखण्ड से कब्जा हटवाने, मालखेडा की आशा शर्मा ने आवास फायनेस लि.शाखा नीमच द्वारा प्रताडित कर, अवैध राशि वसूलने, बिहारगंज नीमच के पप्पू ने मकान गिरने पर मुआवजा दिलवाने, गांधी नगर नीमच के हरिवल्लभ विश्नोई ने पुराना रिकार्ड देखने की अनुमति देने, डुगंलावदा के हजारीलाल ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड जारी करवाने, नीमच की भूरी बी ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड दिलवाने एवं भरभडि़या के रतनसिंह ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण राशि दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
इसी तरह विश्निया की सोनियाबाई, नीमच के चंदनसिह हरित, भगवानपुरा के बबलू, डुगंलावदा के गिरधारी बैरवा, जागोली के रमेशचन्द्र राठौर, विशन्या के राजूलाल, अम्बेडकर कालोनी नीमच के लालादेवा, एकता कालोनी नीमच के बालचन्द्र वर्मा, भदवा के कारूलाल धनगर, जवाहर नगर नीमच के कमल कुमार शर्मा, भादवामाता के नागेश भील, रामपुरा के उमेश एवं भरभडिया की यशोदा बाई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।