KHABAR:- विकास रथ व्‍दारा विकास फिल्‍मों का प्रदर्शन- गांवों में योजनाओं का किया प्रचार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 23, 2023, 5:32 pm Technology

नीमच 23 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अघोरिया, दलपतपुरा, चीताखेडा, अमावली जागीर, भडक सनावदा, घसूण्‍डी जागीर, पावडाखुर्द, कानपुराएवं चेनपुराडेम का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की विकास फिल्‍मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });