बांग्ला नंबर 55 में एक विशेष पंडाल बनाया गया है जिसकी ज़िम्मेदारी मोहल्ले के बालक बालिकाओं द्वारा ली गई है।
वहाँ के बच्चों के विशेष आग्रह पर रेडक्रोस का परिवार, शहर के बीचोबीच बने इस छोटे से गणपति पांडाल में पहुँचा।
रेडक्रोस नीमच व सामाजिक न्याय विभाग नीमच द्वारा कल टाउन हॉल में दो बजे दिव्यांग बच्चों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है
जहां कार्यक्रम के साथ अलिम्पको कंपनी द्वारा दिव्यांजनों को इंस्ट्रूमेंट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ में डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना, डीडीआरसी प्रशासक अभिलाषा, मूल बधिर छात्रावास कॉर्डिनेटर भूरा सिंह व नशा मुक्ति केंद्र के तिवारी उपस्थित रहे।