भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर वृंदावन कॉलोनी वासियों ने वृंदावन कॉलोनी
गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की अनंत चौदस पर गणेश जी की धूमधाम से विसर्जन करने के लिए बामोरा महादेव पहुंचे भगवान गणेश जी
का विसर्जन किया जिसमें सभी कॉलोनीवासी उपस्थित रहे किरण शर्मा पार्षद हैप्पी बना जतिन शर्मा दिव्यांश शर्मा विनोद शर्मा महेंद्र सिंह जी गोपाल जी चरण सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ रवि गुजराती भानु शक्तावत वेणुगोपाल शर्मा मोहित अथर्व विजय गीता श्याम कला पिंकी शक्तावत माया कविता कोमल और बहुत से कॉलोनी बस से उपस्थित रहे