KHABAR:- युवा समाजसेवी अरूल अरोरा की पीठ सीएम शिवराजसिंह चौहान ने थपथपाई, पढ़े खबर

MP44NEWS October 1, 2023, 11:43 am Technology

नीमच। महामाया भादवा माता कॉरिडोर (भादवामाता लोक) के भूमिपूजन के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने युवा समाजसेवी अरूल अरोरा की पीठ थपथपाई। समाजसेवी अरूल अरोरा द्वारा भादवामाता मंदिर के गर्भगृह का निर्माण करवाया जा रहा है और भादवा माता कॉरिडोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। कॉरिडोर में अन्य कार्य शासन की तरफ से होंगे वहीं मंदिर परिसर का काम अपने हाथ में लिया है। अरोरा द्वारा माताजी गर्भगृह, बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, शिवजी का सभा मंडप, झरोखे, बावडी निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है, कुछ माह समय बाद माताजी का नवीन गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा। इस बड़े योगदान के लिए सीएम चौहान ने युवा समाजसेवी अरूल अरोरा की प्रशंसा की और शाबासी दी। उल्लेशनीय है कि अरोरा द्वारा गर्भगृह की गुजरात की डिजाईन प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन द्वारा तैयार करवाई गई है, जो कि अनूठा है, जो कि दूर से ही भक्तों को आकर्षित् करेगा। शनिवार को भादवा माता लोक भूमिपूजन कार्यक्रम में गर्भगृह निर्माण का जायजा भी सीएम शिवराजसिंह चौहान ने किया और कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएम को नवीन मंदिर निर्माण का नक्शा भी बताया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });