KHABAR:- पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से-बढ़ती ठंड में खुले आसमां के नीचे रात बिताने वाले लोगों को रोटरी क्लब ऑफ़ नीमच डायमंड ने भेंट की कम्बल, पढ़े खबर

MP44NEWS December 29, 2023, 12:09 pm Technology

नीमच। पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से सेवा कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। और समय-समय पर रोटरी डायमंड के सदस्य उन लोगों से मिल कर हरसंभव मदद करने का प्रयास भी करते हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड की टीम अध्यक्ष गौरव पाराशर तथा सचिव सौरभ शर्मा के नेतृत्व में शहर की विभिन्न गरीब बस्तियों में पहुँची। जहा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 80 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल ओढ़ाई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष गौरव पाराशर ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड का ध्येय हमेशा गरीब,वंचित ओर शोषित लोगों की मदद करने का रहा हैं। और इसे ही लक्ष्य मान कर रोटरी डायमंड की टीम काम करती हैं,पाराशर ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड पीड़ित मानवता की सेवा के साथ ही नीमच शहर के लिए क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं। उस दिशा में भी काम करता हैं। इस दौरान क्लब कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल,संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त भंडारी, आशीष गर्ग,दीपक ऐरन, संजय कोठारी,संदीप दरक, अतुल ऐरन,गुणवंत जैन,करनवीर सिंह,हर्ष शर्मा सहित रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के आदि कई सदस्य मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });