नीमच। कोन कहता है कि रक्तदान से कमजोरी आती है जानो लहू की कीमत जिससे लोगों की जान बचाई जाती है सीमा पर लड़ते हैं फौजी तो विजय पताका लहराते हैं हम थोड़ा सा रक्त दान करके लोगों की जान बचाते हैं। कुछ इसी सोच के साथ क्षेत्र में टीम जीवनदाता के तत्वाधान में नीमच के पास गांव भोलियावास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने मुस्कुराते हुए हिस्सा लिया। बता दे की टीम जीवनदाता नीमच के तत्वाधान में नीमच मुख्यालय के समीप गांव भोलियावास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भौलियावास
और आसपास के गांव से युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। टीम जीवनदाता द्वारा आयोजित 30 वे रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ व नारी शक्ति सुरेखा जैन विकलांग होने के बावजूद भी
उन्होंने रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी। उल्लेखनीय है कि करीब 40 युवाओं ने अपने जीवन में प्रथम बार रक्तदान किया। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि जीवनदाता टीम का यह प्रयास निश्चित रूप से बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने गांव की समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया। नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि गांव में रक्तदान शिविर के आयोजन का
बहुत ही प्रशंसनीय और अनुकरणीय पहल है। बताते चलें कि टीम जीवनदाता द्वारा पूर्व में 29 शिविरों का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया है। कार्यक्रम में एसडीम ममता खेड़े, मदन धनगर, देवीलाल राठौड़ और लाभ चंद तिवारी बतौर अतिथि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के सत्येंद्र सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने खास सेवाएं दी। शिविर को सफल बनाने में राहुल धाकड़,संजय अहीर, अशोक जैन, जिला पंचायत समिति के सदस्य राहुल धाकड़, मुकेश, रवि धाकड़, देवीलाल धाकड़, देवीलाल ठन्ना, मुकेश राठौर, विनोद ठन्ना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।