नीमच 6 जनवरी 2024 (केबीसी न्यूज़) नगर की भगत सिंह बस्ती में राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत की कलश यात्रा
बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई सम्पन्न हुई । जिसमें बस्ती की महिला बालिकाओं ओर पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रचार विभाग ने बताया कि निखिलेश वर्मा ,
विश्व हिंदू परिषद के पवन जैसवार व भगत सिंह बस्ती के हिन्दु समाज सहभागी बने ।यात्रा राजीव नगर से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर होते हुए वाल्मीकि बस्ती वह
महाराणा बांग्ला बगीचा नंबर 51 होते हुए समापन राजीव लोचन हनुमान मंदिर राजीव नगर में हुआ बाद में हनुमान जी की आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।