KHABAR:- सिद्धान्त सिंह का राष्ट्रीय तैराकी में एक और मैडल, मध्यप्रदेश तैराकी में केवल सिद्धान्त को मिली सफलता, विजेता टीम का हुआ नीमच में जोरदार स्वागत, पढ़े खबर

MP44NEWS January 10, 2024, 12:07 pm Technology

नीमच - 67th स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम पर दी. 3 से 9 जनवरी तक आयोजित हो रही जहां नीमच के स्टार खिलाड़ी सिद्धान्त गोपाल सिंह जादोन ने आल इंडिया स्कूल गेम्स में आज अन्तिम दिन 200 मीटर आई एम में शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज़ मैडल पर किया कब्जा । इस तरह सिद्धान्त अपने तीनो इवेन्ट में मैडल जीत नीमच के साथ मध्यप्रदेश को भी किया गौरान्वित । तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की मध्यप्रदेश से एन आई एस कोच सुधा सोलंकी के नेतृत्व में गए म प्र तैराकी दल से केवल सिद्धान्त सिंह जादोन को ही सफलता मिली उन्होंने अपने तीनो इवेंट 200 मी. बैक स्ट्रोक, 100 मी बैक स्ट्रोक एवं 200 मी आई एम में क्रमश सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीत किया शानदार प्रदर्शन । तैराकी मोटिवेटर राकेश कोठारी , नितेश शर्मा ने बताया कि तैराकी कोच सुधा सोलंकी के अलावा रोहित अहीर , अभिषेक अहीर ,आयुष गौड़ एवं नीलेश घावरी द्वारा प्रशिक्षित सिद्धान्त सिंह के अलावा नीमच के खिलाड़ी कनक धारवाल , आद्रिका कवीश्वर , वनिष्का चतुर्वेदी , स्तुति अग्रवाल ,सुनिधि वालुजकर , आस्था जोशी एवं नाज़िया खान ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।इसके अलावा वर्ष 2023 में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली नन्ही तैराक अस्मि मयंक कटारिया को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा जमुनियाकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मानित किया गया | जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया नीमच का तैराकी क्षेत्र में निरन्तर सफलता के पीछे नीमच न पा के सहयोग, कोचेस की कड़ी मेहनत , पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियों की कड़ी रोज थका देने वाली प्रेक्टिस का नतीजा है की एक छोटे से शहर के तैराक नीमच को गौरान्वित कर रहे है । मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया राष्ट्रीय लेवल पर नीमच तैराकी के प्रदर्शन को ओर सुधारने के लिए कोचस भी अपनी तकनीक को निखार रहे है और तकनीकी नालेज हेतु स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा एन आई एस कोचिंग कोर्स की ओर बढ़ रहे है पिछले साल सुधा सोलंकी , दिव्या सोनी ने एन आई एस किया तो इस बार आयुष गौड़ बंगलौर के लिए हुए रवाना ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });