KHABAR:-लाडली बहनो को आज मिलेगी आत्‍मनिर्भरता की आठवी किश्‍त, 1.31 करोड से अधिक ब‍हनो के खातें में आयेंगी 1250 रूपये की किश्‍त, जिला,जनपद,ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, पढ़े खबर

MP44NEWS January 10, 2024, 12:19 pm Technology

लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.31 करोड से अधिक ब‍हनो के खातें में प्रति बहन 1250 रूपये की किश्‍त सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की जायेगी । जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ताराचंद मेहरा ने बताया कि, लाडली बहनों को सिंगल क्लिक से आत्‍मनिर्भरता की आठवी किश्‍त अंतरण के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिला, जनपद एवं नगरीय निकाय में वार्ड स्‍तर तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज 10 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे से किया जावेगा । जिला मुख्‍यालय नीमच पर इंदिरानगर के मांगलीक भवन मे प्रात: 10 बजे से लाडली बहनों को आत्मनिर्भरता की आठवी किश्‍त 1250 रूपये की राशि अंतरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । सभी लाडली बहनों से अपने क्षेत्र के लाडली बहनों को किश्‍त अंतरण समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });