KHABAR:- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता परिचय पत्र संबंधी कार्य प्रारंभ हो चुका है, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 10, 2024, 6:11 pm Technology

नीमच। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता परिचय पत्र संबंधी कार्य प्रारंभ हो चुका है। दिनांक 6 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नामावली का प्रकाशन किया गया है। और मतदाता परिचय पत्र संबंधी नाम जोड़ने हटाने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि सुधार स्थान परिवर्तन अन्य कार्य किया जा रहा है। नीमच सिटी स्थित चिल्ड्रन वेल अकेडमी स्कूल में भाग संख्या 25 एवं 26 केबीएलओ उपस्थित होकर कार्य कर रहे हैं। बीएलओ डॉक्टर शौकत अली सिराजी एवं गुलाब खरारे नियमित प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उक्त कार्य नियम अनुसार किया जा रहा है। और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अतः अब जनता को भी जागरूकता का परिचय देते हुए अपने परिवार में 18 वर्ष के हो चुके बालक बालिकाओं परिजनों का नाम मतदाता परिचय सूची में शामिल करवाएं और नवीन परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन दें। नीमच शहर के समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं नाम सुधार हेतु नवीन मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु कार्य किया जा रहा है। आम जनता इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });