जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा नीमच में निवासरत पूर्व सैनिको और वीर नारियों के लिए 14 जनवरी 2024 को शहीद पार्क नीमच में सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस आयोजित किया गया।
सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस की शुरुआत ग्रुप केप्टन संजय दीक्षित (से. नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने देश की एकता और अखंडता के लिए निस्वार्थ भाव से योगदान देने वाले देश की बहादुर सेना के अमर वीर बलिदानियों सपूतो को श्रद्दांजलि अर्पित कर और उनके योगदान की याद करते हुए की ।।
इसके उपरांत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस के आयोजन में उपस्थित वीर नारियों को शाल और श्रीफल भेट कर उनका सम्मान किया। "