KHABAR:- श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मकर संक्रांति पर्व पर ग्वालटोली में गउपाल चौराहे से जिला स्तरीय ओपन मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 14, 2024, 4:24 pm Technology

श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मकर संक्रांति पर्व पर ग्वालटोली में गउपाल चौराहे से जिला स्तरीय ओपन मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो गऊ पाल चौराहे से प्रारंभ होकर कलेक्टर चौराहे होते हुए लाइंस डेन होते हुए अंबेडकर रोड से टीवीएस शोरूम चौराहे होते हुए निरोग धाम रोड से गऊ पाल चौराहे पर समापन हुआ जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम नवीन पटेल द्वितीय पंकज ग्वाला तृतीय सौम्य अहीर मिनी वर्ग में प्रथम हेमंत चौधरी द्वितीय जितेंद्र दीवान तृतीय सुशील दिवान सीनियर वर्ग में प्रथम सुभाष रीयार द्वितीय रितिक हांस तृतीय कुंदन मल बालिका वर्ग में सीनियर प्रथम ममता भावर द्वितीय सुमन धाकड़ जूनियर वर्ग में प्रथम मेघा ग्वाला द्वितीय महिमा ग्वाल मिनी वर्ग में प्रथम राशि पटेल द्वितीय इशिका ग्वाला मुख्य अतिथि धन्ना लाल पटेल श्यामलाल चौधरी जगदीश हांस उस्ताद राजू पटेल शांतिलाल रीयार श्यामलाल दीवान घनश्याम दिवान श्यामलाल चौधरी शांतिलाल सफा गणमान्य जन कमलेश हांस अशोक सफा किशोर बानिए पवन रियार विजय दीवान बालकिशन दीवान दयाराम थम्मार मुरारी चौधरी लक्ष्मण दीवान सूरज सफा सूरज रियार सन्नी दिवान सन्नी कुमिया महेश सफा बबलू रियार विजय पड़रिया गोलू सफा आदि उपस्थित थे मुख्य अतिथि एवं गणमान्य जनों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया आयोजन कर्ता रवि दीवान दिलीप ग्वाला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });