KHABAR:-गरीबों को भोजन करवा कर मनाया मकर सक्रांति का पर्व, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 16, 2024, 12:28 pm Technology

मकर सक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नीमच नगर के विभिन्न समाज सेवी संगठनों ने अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया ।फ्रूट एवं सब्जी मंडी व्यापारी संघ द्वारा भी प्रतिवर्ष सब्जी मंडी मार्केट के दुकानदारों के सहयोग से लोहडी व मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर सब्जी मंडी मार्केट में भंडारा आयोजित गया, जिसे सैकडों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया। इस मौके पर कई बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर, चौकन्ना बालाजी महू रोड सहित विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस बार मकर संक्राति का पर्व 15 जनवरी को भी मनाया गया लेकिन बहुत से लोगों ने रविवार को ही त्योहार मनाया था इसको लेकर शहर में जगह-जगह खिचड़ी भोज व सब्जी-पूड़ी का भंडारा कराया गया। सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों द्वारा आए हुए सभी लोगों को खिचड़ी भोज करवाया गया। शैलेंद्र चंदेल कालू भाई ने बताया कि कहा कि यह भंडारा विगत 8 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है ऐसे कार्यक्रमों से लोगों का मिलना जुलना होता है। और आस्था भी बढ़ती है । भंडारे की शुरुआत कन्या पूजन आरती के बाद कन्याओं को भोज करा कर किया गया। जिसमें हजारों राहगीरों व श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज व सब्जी-पूड़ी का प्रसाद ग्रहण कर आनन्द लिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });