गांव चौथ खेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश यात्रा निकाली गई राधा कृष्ण मंदिर से पुराना चारभुजा मंदिर एवं ढोल नगाड़े बैंड
बाजे के साथ गली मोहल्ले से मां भागवत पुराण का भ्रमण कराया गया फिर राधा कृष्ण मंदिर पर श्रीमद् भागवत पुराण व्यास पीठ पर स्थापित की गई यह आयोजन गुर्जर देव मित्र मंडल द्वारा किया जा पंडित जी प्रमोद जी उपाध्याय श्रीमद् भागवत पुराण का वाचन कर रहे हैं उक्त जानकारी सीताराम गुर्जर ने दी