भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्राइवेट बस स्टैंड परिषद के ऑफिस पर सभी सदस्यों की उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, ध्वज वंदन
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारत माता के चित्र पर सचिव ललित कुमार राठी द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं विवेकानंद के चित्र पर कोषाध्यक्ष कन्हैया सींहल ने माल्यार्पण एवं कुमकुम का तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष कन्हैया सींहल द्वारा सभी सदस्यों को कुमकुम तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ,
इसके पश्चात भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने झंडा वंदन किया, झंडा वंदन के सहयोगी रहे विनय मारू, निर्मल जैन, प्रदीप ओसवाल, धर्मेंद्र गर्ग,,
अध्यक्षीय भाषण
मैं विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई आप सभी सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साहा और उमंगता के साथ यह त्यौहार मनाने पधारे राष्ट्र के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया इसके लिए आप सभी को साधुवाद,
इस राष्ट्रीय त्योहार पर सचिव ललित कुमार राठी में भी अपने विचार रखते हुए कहा है कि????????
"दे सलामी इस तिरंगे को
जिसमें तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना
जब तक दिलों में जान है
भारत आज 26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है 26 जनवरी वह तारीख है जिसे भारतवासी कभी नहीं भूल सकते इसी दिन अपना संविधान लागू हुआ था, आप सभी को मेरी ओर से परिषद टीम की ओर से 75 में गणतंत्र दिवस पर्व की ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं,
आप सभी का आभार कि आप समय पर पधारे और कार्यक्रम आनंद के साथ संपन्न करने में सहयोग दिया
गणतंत्र दिवस झंडा वंदन कार्यक्रम में परिषद परिवार के
सदस्य उपाध्यक्ष अभय नलवाया, मितेश गट्टानी, सेवा प्रकल्प के प्रमुख रवि सिंहल ,अजीत रांगणेकर, कृष्ण गोपाल पंचारिया सुनील खंडेलवाल, शिव गट्टानी, बलराम विजयवर्गीय, निर्मल दरक, हरीश पोरवाल, दिनेश परवाल, अनिल पांडे ,लोकेश सैनी, अरविंद विजयवर्गीय, अनिल माहेश्वरी, अनिल पांडेय, आशीष दरक, प्रमोद मालू, मनीष माहेश्वरी राकेश खंडेलवाल, मनीष गर्ग, एवं मातृशक्ति से अलका विजय वर्गी, संध्या राठी, सुरभि सिंहल विष्णुकांत विजय वर्गीय ,गुंजन दरक, डिंपल पोरवाल, अंतिमा दरक, इंदिरा पांडेय, टीना नवाल, सैनी, पंचारिया, एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ राष्ट्र प्रेमी भक्ति उपस्थित थे